
सरकार अब राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता लाने का काम कर रही है. इस दिशा में सरकार ने सभी से सुझाव मांगे है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि राजनीति चंदे को लेकर पारदर्शिता होना बेहद जरूरी है और इसके लिए जो भी सुझाव आएंगे हम उनपर विचार करने के लिए तैयार है.
जेटली ने ये बात एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कही है. जेटली ने लिखा है कि अभी तक राजनीतिक दलों को चंदा देना और उनका खर्च, दोनों काम नकदी में होता रहा है, ऐसे में चंदा किसने दिया, उसका ना नाम पता चलता है और ना ही उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है. यह कभी नहीं बताया जाता कि कितना पैसा आया… और व्यवस्था ऐसी बना दी गई है कि अज्ञात स्रोतों से संदिग्ध धन आता रहे.
जेटली ने कहा है कि यह एक पारदर्शी तरीका नहीं है, इसे पारदर्शी बनाने की जरूरत है जिसकी दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है. जेटली ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि एक ऐसी वैकल्पिक प्रणाली बनाई जाए, जो राजनीति चंदे की व्यवस्था में स्वच्छता ला सके.
Comments