
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामुला जिले के सोपोर इलाके से 2 आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके 9 मददगारों को भी पुलिस ने धर दबोचा है.
पकड़े गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है. दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सोपोर में आतंकी छिपे हुए है जिसके बाद 7 जनवरी को पुलिस ने मरीन कमांडो, सीआरपीएफ और सेना के 22 आरआर के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन के दौरान ही 2 आतंकियों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 9 इनके मददगार है.
पकड़े गए आतंकियों के नाम मुस्ताक अहमद चोपान और सैजुद्दीन शेख के रूप में हुई है. ये आंतकवादी उत्तरी कश्मीर के युवाओं की जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन में भर्ती करते थे।
Tags
-
कठुआ गैंगरेप मामला- नाबालिग आरोपी को जमानत नहीं, सीजेएम ने खारिज की याचिका
-
आसाराम केस में कल आएगा फैसला, जोधपुर की सीमा सील, धारा 144 भी लागू
-
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को किया लॉन्च, बोले- गांव के लिए कुछ करने का संकल्प लें
-
उन्नाव केस के बाद कर्नाटक में प्रचार के लिए घटी योगी की डिमांड
Comments