
हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यूपी की योगी सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. अब जिन धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउटस्पीकर बज रहे है पुलिस उनको हटवाएगी. इसको लेकर आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए है.
आप को बता दें कि पिछले साल 20 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी की योगी सरकार से सवाल पूछा था कि किसके आदेश पर लाउड स्पीकर बज रहे हैं. दरअसल इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंदिर और मस्जिद में लाउटस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रमुख को तलब किया था.
इलाहाबाद कोर्ट ने कहा है कि किसी भी खास मौके पर सार्वजनिक रूप से लाउटस्पीकर बचाने के लिए पहले प्रशासन से इजाजत लेना जरूरी होगा. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान कहा था कि ध्वनि प्रदूषण नियम, 2000 के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत नहीं है. फिर यूपी सरकार इसका पालन क्यों नहीं कर रही है.
Comments